Search

बजट सत्र का चौथा दिन : AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया

NewDelhi : आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन है. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज अडानी समूह के मुद्दे पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. साथ ही अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग की. उधर लोकसभा में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी  स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. वहीं कांग्रेस सांसद मनीश तिवारी ने लोकसभा में अडानी मुद्दे पर संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. (पढ़ें, शंकराचार्य">https://lagatar.in/shankaracharya-swami-nischalanand-saraswati-reached-ranchi-will-address-dharma-mahasabha-at-harmu-maidan-today/">शंकराचार्य

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती रांची पहुंचें, आज हरमू मैदान में ‘विराट धर्मसभा’ को करेंगे संबोधित)

संसद में आज राहुल गांधी सत्ता पक्ष के आरोपों का दे सकते हैं जवाब

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज संसद की कार्यवाही में शामिल होंगे. राहुल गांधी बुधवार को ही ब्रिटेन से लौटे हैं. लंदन में दिये गये उनके बयान को लेकर सोमवार से ही सत्ता पक्ष संसद में हंगामा कर रहे हैं.  सूत्रों के मुताबिक, राहुल आज सत्ता पक्ष के आरोपों का जवाब दे सकते हैं. इधर विपक्ष की अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर JPC मांग पर अड़ा है. जो आज भी बरकरार रहेगी. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-liquor-scam-ed-to-interrogate-kcrs-daughter-kavita-again-today-security-beefed-up-outside-residence/">दिल्ली

शराब घोटाला : KCR की बेटी के कविता से ED आज फिर करेगी पूछताछ, आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा-जेपीसी जांच की मांग को नजरअंदाज करने की साजिश

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहासरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद नहीं चलने देने और अडानी मामले में जेपीसी जांच की हमारी मांग को नजरअंदाज किये जाने की यह उनकी साजिश है. वे बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं. इससे पहले कई मौकों पर मोदी जी विदेशों में भारत के खिलाफ बोल चुके हैं. माफी मांगने का तो सवाल ही नहीं उठता.

तीनों दिन भाजपा, कांग्रेस और विपक्षी दलों के हंगामे के कारण नहीं चला सदन

सत्र के दूसरे चरण के तीनों दिन भाजपा ने लंदन में राहुल गांधी के दिये बयान को लेकर सदन में माफी की मांग की. वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों ने अडाणी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट की JPC से जांच की मांग को लेकर हंगामा किया. इसी मामले में संसद के दोनों सदनों में सोमवार, मंगलवार और बुधावार को भारी हंगामा हुआ. जिसकी वजह से तीनों दिन संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.  सत्ता और विपक्ष की लड़ाई में दोनों सदनों में 35 बिल पर चर्चा नहीं हो पा रही है. इनमें लोकसभा के 9 और राज्यसभा में 26 बिल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : न्यूजीलैंड">https://lagatar.in/earthquake-tremors-in-new-zealand-magnitude-7-1-on-richter-scale-tsunami-warning/">न्यूजीलैंड

में भूकंप के तेज झटके, 7.1 रही तीव्रता , सुनामी को लेकर अलर्ट जारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp